पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा दरभंगा का दिग्घी तालाब,चंद्रधारी संग्रहालय को भी दिया जाएगा आकर्षक रूप

0

दरभंगा । मनोरम पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा चंद्रधारी संग्रहालय एवं दिग्घी जलाशय दिग्घी जलाशय का सौंदर्यीकरण कर इसे एक आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने चंद्रधारी संग्रहालय तथा दिग्घी जलाशय का निरीक्षण करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने नगर निगम के कंसलटेंट को निर्देश दिया कि जलाशय के कम गहराई वाले उत्तर पश्चिम के जिस हिस्से में अभी जलकुंभी है, उधर किनारे -किनारे पाथवे बनाकर उसी हिस्से में लोहे के पुल से दोनों किनारे को जोड़ने का प्रपोजल बनाएं। लोहे का यह पुल दूसरे किनारे के पाथवे को म्यूजियम परिसर के उस हिस्से को जोड़ेगा। जिसमें अभी कई मूर्तियां एवं भित्ति चित्र बना हुआ है। इससे यह जलाशय सुंदर भी हो जाएगा तथा नौका विहार का एक अलग क्षेत्र विकसित हो जाएगा। इस प्रपोजल को तैयार कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। नौका बिहार के इस क्षेत्र में फाउंटेन भी लगेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सौंदर्यीकरण से संबंधित जितने कार्य अमरुत योजना के अंतर्गत हो सकते हैं। उसे अमरूत योजना में लें तथा जो कार्य इसके अन्तर्गत संभव न हो उसके लिये कला संस्कृति विभाग को अलग से प्रस्ताव बना कर भेजें। म्यूजियम के क्यूरेटर एवं इस कार्य में लगे कंसलटेंट ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि म्यूजियम के परिसर में सुंदर पार्क भी बनाया जाएगा। इस पार्क में आने वाले लोगों के लिए सभी प्रकार की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। बच्चों के लिए बनने वाले पार्क में झरना, झूला एवं अन्य मनमोहक आकृतियां भी होंगी। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि पूरा प्लान इस तरह से बनवाएं कि भविष्य में लेजर शो भी यहां हो सके, उसके लिए जगह उपलब्ध रहे। म्यूजियम के पीछे तालाब के किनारे का सिल्ट हटाकर वहां पानी मे ही एक स्थायी स्टेज के साथ रेलिंग का भी निर्माण होगा।जिलाधिकारी ने म्यूजियम के जीर्णोद्धार कार्य का भी जायजा लिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त नागेंद्र सिंह, उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता, जिला खेल पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, म्यूजियम के क्यूरेटर, कंसल्टेंट एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा इस परियोजना से संबंधित लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here