पटना लॉ कॉलेज में किया गया रक्तदान

0

पटना,संवाददाता । पटना लॉ कॉलेज में 25 फ़रवरी को कॉलेज के NSS यूनिट के सदस्यों ने रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया । रक्तदान का शिविर का शुभांरभ कॉलेज के प्रो. योगेंद्र कुमार वर्मा ने किया । इस मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा रक्तदान ही जीवनदान , हमारे द्वारा किया गया रक्तदान ही कइयों को जीवन बचाता है।
इस रक्तदान अवसर 21 लोगों ने रक्तदान किए जिसमे प्रो योगेंद्र कु. वर्मा , ई. अमित कुमार ,आशुतोष कुमार ,शाश्वत शेखर, सुकेश बल्लव, अंकुश, शहबाब अंसारी ,चंद्र भास्कर ,रिशु, संदीप. शोभित आशीष,, प्रशांत , अमित, गोपाल जी, मनीष ,सुमंत , विनय सिंह ,अभिषेक ,नितीश ,विश्वजीत और निरंजन रक्तदान किये।
इस मौके पर कॉउन्सिल मेंबर हंसिका दयाल ,रूबी , निशा, चंद्र भास्कर ,डॉ सुमंत राव, विनीत,महेश,सुमन सौरभ, आशुतोष, सुभाष,प्रभात रंजन,शास्वत शेखर और निरंजन कुमार(उन्नत भारत ) आदि मुख्य भूमिका में मौजूद रहे और NSS ग्रुप लीडर विश्वजीत कुमार ने आभार जताया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here