पंचायत समिति सदस्य समसे तौहीद पर मारपीट व छिनतई के आरोप में एफआईआर दर्ज

0

घनश्यामपुर – दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के गनौन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य समसे तौहीद पर थाना क्षेत्र के पोहद्दी बेला गॉव निवासी मो0 तौहीद उर्फ छोटे पिता मीर अनीस ने घनश्यामपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। जिसमे दारू पीकर मारपीट व पैतालीस सौ रुपया छिनतई करने की बात कही गई है। आगे आवेदन में दारू पीकर जान से मारने की बात भी कही गई है।इसको लेकर मो0 तौहीद उर्फ छोटे ने बताया कि मुझे बताने में भी शर्म आ रही है इस कि हरकत बहुत ही शर्मनाक है। मैं गनौन अपने मामा के घर से वापस पोहद्दी आ रहा था तभी समसे तोहिद ने रोककर मुझे झांसा देकर अपने साथ चलने को कहा मुझे नही पता कि मेरे साथ क्या कुछ होने वाला था ये वहां पहुंचा तो एक नामचीन चेहड़ा पहले से दारू पीकर जो पूरी तरह टूल था। और ये भी दारू पीकर कहीं और ले जाकर मुझे जान मारने की कोशिश की गई।इस संदर्भ में घनश्यामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए गनौन निवासी समसे तौहीद के ऊपर घनश्यामपुर थाना में केस कांड संख्या 37/39 व आईपीसी की धारा 341,323,379,504,506 व 34 दर्ज करते हुए गिरफ्तारी को लेकर धर पकड़ की जा रही है।वहीं वादी पोहद्दी गांव निवासी मो0 तौहीद उर्फ छोटे ने घनश्यामपुर थाना पर समसे तौहीद को गिरफ्तार करके छोड़ देने की बात कही गई है वहीं थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी की बात से साफ इनकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here