दरभंगा । लुई ब्रेल की पुण्यतिथि पर रविवार को शहर के कई स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूअर होम में आयोजित तीन दिवसीय लुई महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय की समस्याओं का समाधान डीएम से मिलकर करेंगे। सिष्टिबाधित और दिव्यांगों के जटिल समस्याओं के लिए विधानसभा और सरकार के सामने मजबूती से रखा जाएगा। इसके पूर्व महोत्सव समापन समारोह का उदघाटन विधानसभा प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के अध्यक्ष गामी एवं प्रो. जयशंकर झा ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि एडीएम वीरेंद्र प्रसाद, दिव्यांग जन सशक्तीकरण के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी ने लुई महोत्सव के आयोजन के लिए राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय के ¨प्रसिपल राकेश किरण के प्रयास को सराहा। एडीएम मोबिन अली अंसारी ने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है। शिव किशोर राय एवं डॉ. सुमित कुमार’मंडन’, उज्ज्वल कुमार, सत्यम कुमार को सम्मानित किया गया। क्रिकेट के विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम क़ा संचालन लुई महोत्सव के संयोजक उज्ज्वल कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्राचार्य राकेश किरण ने किया। एमएलएसएम कालेज में लुई ब्रेल समारोह की अध्यक्षता वासुदेव शर्मा ने की। आयोजन नेशनल ब्लाइंड यूथ एसोसिएशन और बिहार संयुक्त नेत्रहीन संगठन की ओर से किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विधानाथ झा ने ²ष्टि बाधितों के लिए सभी को आगे आने की अपील की। कालेज के प्राध्यापक डॉ. शौकत अली अंसारी ने कहा कि ²ष्टिबाधित समाज के लिए लनामिविवि में छात्रावास की व्यवस्था करने का आग्रह करेंगे। मानव सेवा समिति की ओर से उज्जवल ने ²ष्टिबाधितों के बीच 50 कंबल वितरित किए। समारोह को शिवनाथजी महाराज, दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार, विद्यानंद पासवान, अखिलेश यादव, संतोष यादव, विजय भास्कर आदि ने संबोधित किया।
