दरभंगा,संवाददाता। जिले के हायाघाट थाने के अकराहा दक्षिणी स्थित करेह नदी में रविवार की सुबह स्नान करने गए दो किशोरों की मौत डूबकर हो गई। इनकी पहचान पूर्वी विलासपुर निवासी सुनील कुमार महतो के पुत्र आदित्य कुमार(12) एवं मुजफ्फरपुर जिले के काजी मुहम्मदपुर थाने के आमगोला मोहल्ला निवासी सुधीर प्रसाद के पुत्र साहिल राज (12) के रूप में की गई है। दोनों ममेरे-फुफेरे भाई थे। सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, आमगोला निवासी सुधीर प्रसाद का पुत्र साहिल गर्मी की छुट्टी होने पर छह दिन पहले अपनी नानी सुनैना देवी के साथ ननिहाल पूर्वी विलासपुर गांव आया। आज उसकी मां रानी देवी एवं पिता सुधीर दरभंगा के बेंता में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। दोनों कुछ समय में पूर्वी विलासपुर पहुंच साहिल को लेकर दरभंगा लौटते। इसके पहले ही वह ममेरे भाई आदित्य के साथ साइकिल से ननिहाल से करीब दो किलोमीटर दूर अकराहा घाट पहुंच गया।
करेह नदी के किनारे साइकिल खड़ी कर दोनों स्नान के लिए नदी में उतर पड़े। इस बीच गहरे पानी में चले गए। दोनों को डूबते देख मौजूद लोगों ने शोरगुल किया। स्थानीय गोताखोरों ने दोनों को बेहोशी की हालत में नदी से निकाला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हायाघाट ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूर्वी विलासपुर में यह सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया।
भाई में अकेला साहिल नार्थ प्वाइंट स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था। उसकी बड़ी बहन सृष्टि मुजफ्फरपुर में ही इंटर की छात्रा है। दो भाई एवं एक बहन में छोटा आदित्य हायाघाट स्थित निजी विद्यालय में वर्ग का छह का छात्र था। मां बिंदिया देवी, भाई हर्ष कुमार, बहन सिमरन के विलाप से सबकी आंखें नम हो जा रही हैं। नाती-पोता की मौत से आश नारायण महतो का बुरा हाल है।
