देशस्तरीय मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दरभंगा में, जानिये कैसे करें आवेदन..। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा । विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा के संरक्षण में “मैथिल मंच” और “सखी-बहिनपा : मिथिलानी समूह” के संयुक्त तत्वावधान में मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा में “मिथिला कला रक्षा संकल्प” का प्रण लेते हुए “मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता (मिथिला पेंटिंग)” का आयोजन किया जा रहा है। मिथिला पेंटिंग से जुड़े देशभर के घरेलू और प्रशिक्षित कलाकारों को आगे लाने और प्रोत्साहित करने का यह एक अनुपम प्रयास है । इस आयोजन के संयोजक आशीष चौधरी और मणिभूषण ‘राजू’ के अनुसार यह प्रतियोगिता अपने आप में बहुत सारी विशिष्टता के लिए हो रही है। आयोजन समिति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इसमें देश-विदेश के कलाकार भाग ले रहे हैं, कलाकार कुछ नियमों के साथ अपने घर से ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और सबसे बड़ी बात कि इसतरह की प्रतियोगिता आजतक किसी गैरसरकारी संस्था द्वारा नहीं की गयी है, ये प्रथम बार है जब इस स्तर की मिथिला चित्रकला की प्रतियोगिता हो रही है। इस प्रतियोगिता में प्रोत्साहन के रूप में
प्रथम पुरस्कार : 21000/-, द्वितीय पुरस्कार : 11000/-
तथा तृतीय पुरस्कार : 5100/- की है।

प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2019 है। प्रतियोगिता का समापन नवंबर के प्रथम सप्ताह में पुरस्कार वितरण समारोह के संग होगा । प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु, नियम, विधि या अन्य किसी जानकारी के लिए संस्था की वेबसाइट manchmaithil@gmail.com पर देखा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here