नईदिल्ली ,निशांत झा : नई दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 स्थित गोयला डेरी-छावला वार्ड में जरूरतमंदों की भूख मिटाने के लिए पूर्वांचलियों का समूह रविरंजन सिंह के नेतृत्व में राेज भंडारा बनाकर बांट रहे हैं। मुख्य रूप से भंडारा स्थल शिव शक्ति छठ घाट पर बनाया गया है। क़रीब 1000 के आसपास प्रवासी दैनिक मजदूर ,ग़रीब , असहाय लोग प्रतिदिन इस भंडारे में भोजन करते हैं। और तो और भंडारे के साथ-साथ मेडिकल चेकअप हेतू कुशल चिकित्सकों द्वारा कैम्प भी लगवाया गया जिसमें पर्ल अस्पताल के डॉ पकंज कुमार और उनकी चिकित्सकीय सहायको द्वारा ग़रीब मजदूरों व असहाय लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग करवाया गया। श्री सिंह ने सभी को मास्क देते हुए कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए।
बताते चलें कि यह भंडारा विगत 22 दिनों से अनवरत जारी है। मीडिया से बात करते हुए रविरंजन सिंह ने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि किसी भी गरीब व असहाय को भूखे रहने नही देना है। जब तक संभव हो सकेगा हमलोग जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध करवाते रहेंगे। उन्होनें कहा कि हमारी टीम लोगों को भोजन वितरण करने के साथ-साथ उनको जागरूक भी कर रही है। खास बात यह है कि भोजन वितरण के समय सोशल डिस्टनसिंग और साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाता है। उन्होंने सेवा भावना से जुड़े लोगों को इस वैश्विक कोरोना रूपी महामारी से लड़ाई में आगे आने की अपील की।
