दिल्ली । आज 9 मार्च दिन शनिवार को नई दिल्ली के संगम विहार में विद्यापति पर्व समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
इस बाबत आयोजन समिति के सहयोगी संस्था वैदेही के प्रेसिडेंट अमरनाथ झा ने बताया कि समारोह में राजनीतिक, सामाजिक, पत्रकारिता और सांस्कृतिक क्षेत्र के जाने-माने हस्तियों की मौजूदगी रहेगी.
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी रहेँगे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा,राज्यसभा सांसद प्रभात झा,पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, जदयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानन्द राय, आईपीएस संजय झा सहित कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी रहेगी.
समारोह में मैथिली सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन मैथिली के सुप्रसिद्ध गायक-गायिका विकास झा,अमोध झा,स्नेहा झा,जुली झा और सोनी चौधरी द्वारा किया जाएगा.
वहीं कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के अहम सदस्य धीरज झा व रूपेश झा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत संध्या 4:00 बजे से किया जाएगा.
