दरभंगा । दरभंगा स्टेशन पर जीआरपी ने एक शातिर को पिस्तौल के साथ दबोच लिया। हालांकि, उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्त में आए मणि श्रीवास्तव सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाने क्षेत्र के दुमरबाना गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद श्रीवास्तव का पुत्र है। उसके पास से एक देसी पिस्तौल के अलावा, एक डाइगर, मोबाइल आदि सामान बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने अपने फरार साथी का नाम सोनू बताया है। हालांकि, ये लोग किस घटना को अंजाम देने आए थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन, मणि श्रीवास्तव एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व से चोरी, शराब तस्करी आदि मामले दर्ज है।
