दरभंगा : DM के ओएसडी पर साँसद कीर्ति आजाद ने ठोका मानहानि का मुकदमा

0

दरभंगा । भाजपा से निष्कासित दरभंगा के सांसद कीर्ति झा आजाद ने दरभंगा के जिलाधिकारी के ओएसडी, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार के विरूद्ध 50 लाख रूपये के मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकदमा दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा है कि ओएसडी पुष्पेश कुमार को 21 जनवरी को न्यायालय में उपस्थिति दर्ज करानी है। इसके लिए उन्हें सम्मन जारी हो गया है। सांसद ने कहा है कि उक्त अधिकारी ने उन पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था। सनद रहे कि ओएसडी ने सांसद पर न्योता देने के क्रम में गाली गलौज करने का आरोप लगाया था और इसकी लिखित शिकायत डीएम से लेकर अपने संघ के सदस्यों को भी दिया था। जिसके बाद सांसद ने चेतावनी दी थी कि गलत आरोप लगाने वाले अधिकारी माफी मांगे, नहीं तो मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे और उन्होंने यह कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here