दरभंगा :; साइबर क्राइमर ने सेवानिवृत्त पेशकार के उड़ाए 40 हजार रु.

0

दरभंगा,क्राइम रिपोर्टर/न्यूज ऑफ मिथिला । शहर में लगातार एटीएम से धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। अपराधी शहर में दूसरे शहरों एवं दूसरे प्रखंडों से आकर यहां घटना को अंजाम दे रहे हैं। एटीएम में एक से अधिक लोगों के प्रवेश करने और कोई सुरक्षा गार्ड के नहीं रहने के कारण एटीएम से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती है। रविवार को दरभंगा सिविल व्यवहार न्यायालय के सेवानिवृत्त पेशकार मोहल्लाह लालबाग़, निवासी मो. अबू जफर जब अपने पेंशन की राशि 8 हजार रुपये निकालने करमगंज स्थित एसबीआई के एटीएम पहुंचे तो उनके साथ साइबर क्राइम हुई। 40 हजार रुपये की निकासी के बारे में मोबाइल पर मैसेज आ गए। एक दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो गए। लहेरियासराय थाने में आवेदन दिया गया है। लगातार एटीएम से संबंधित घटनाएं यहां होती रहती है।

न्यूज़ ऑफ मिथिला पर भरोसा जताते हुए विज्ञापन सहयोग हेतु लोकहित ग्लोबल स्कूल का आभार

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अन्य व्यक्ति महराजगंज निवासी मो. साबिर के अकाउंट से भी इसी तरह से कुछ दिन पूर्व यह घटना घट चुकी है । आपको बता दें कि इसी करमगंज एटीएम से जुड़ी एक घटना की पिछले वर्ष की गुप्त कैमरे से ली गई तस्वीर में घटना देखी जा सकती है ! प्रशासन को इस तरह से बढ़ रही घटनाओं को त्वरित गति से इन गिरोह की पर्दाफ़ाश करनी चाहिए जिससे आगे से इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके ! न्यूज़ ऑफ़ मिथिला भी लोगों से अपील करती है कि अगर आपके आस-पास भी किसी प्रकार की कोई इस गिरोहों के विषय में पता चलता है तो नजदीकी पुलिस को घटना की जानकारी दें और प्रशासन को सहयोग करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here