दरभंगा, अभिनव सिंह । जिले के सदर प्रखंड में शुक्रवार को सदर प्रखंड कमिटि गठन हेतु बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष सौरभ सिंह एवं महासचिव श्री रफीउद्दीन का आगमन पर लोहिया चरण सिंह महाविद्यालय परिसर में शिक्षको ने फूल माला से स्वागत किया , इसके उपरांत ज़िलाध्यक्ष श्री सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में शिक्षकों को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष सौरभ सिंह ने राज्यसरकार एवं केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिक्षकों के स्थानीय मुद्दा ,पहली प्राथमिकता होगी, समान काम की समान वेतन की न्यायिक लड़ाई में शिक्षकों की जीत होगी, हमे विश्वास है कि अपने देश के न्यायायिक व्यवस्था में हम शिक्षकों को न्याय मिलेगा, समय आया तो समान काम समान वेतन के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे,
दरभंगा ज़िला में भ्रष्टाचारमुक्त शिक्षक समाज का निर्माण करेंगे, डीपीई उत्तीर्णता की तिथि से वेतन भुगतान एवं शिक्षकों की अन्य समस्याओं के अविलंब समाधान के लिए संघर्ष करते रहेगे ।साथ ही पटना उच्च न्यायालय में डी0पी0ई0 प्रकाशित तिथि से लाभ हेतु पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया गया है।
ज़िला महासचिव रफीउद्दीन सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ एवं एनआईओएस के समन्वयक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सर्व शिक्षा अभियान और एनआईओएस के जिला समन्वयक डीएलएड प्रशिक्षण केंद्रों में मनमानी कर रहे हैं।
जिला महासचिव ने आरोप लगाते हुए कहा है इन पदाधिकारी के द्वारा रकम की ऊगाही कर विद्यालय प्रधान के बदले अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को समन्वयक बनाया गया है. यहां तक कि एक प्रखंड के शिक्षक को दूसरे प्रखंड में समन्वयक बनाया गया है.
इसके उपरांत प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार, महासचिव अजित कुमार एवं कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, प्रखंड उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार एवं प्रखंड मीडिया प्रभारी दुर्गानंद को सर्वसम्मति से चयन किया गया।
मौके पर मनोज पासवान, मो.नौशाद, रामकुमार पासवान, मोहन पंडित, प्रमोद मोची, विमलेंद्र कुमार कर्ण, सुशील कुमार, राजेश ठाकुर, वीरेंद्र पासवान, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
