दरभंगा । जिले में अब ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों से मैनुअल चालान नहीं काटा जाएगा। परिवहन विभाग ने बुधवार से ई-चलान काटने की शुरूआत कर दी है। विभाग ने दरभंगा कार्यालय को ई-चलान काटने के लिए चार हैंड हेल्ड डिवाइस मशीन उपलब्ध कराया है। इसके माध्यम से लहेरियासराय थाना पर एमवीआई और इएसआई की टीम ने कई वाहन मालिकों से ई-चलान के माध्यम से जुर्माना की राशि वसूलने का काम किया। इस दौरान चेकिग अभियान को देख भरत राय नामक शख्स की ट्रक बीआर6जीडी-9431 को चालक लेकर फरार हो गया। लेकिन, टीम ने तेजी से ट्रक का नंबर नोटकर हैंड हेल्ड डिवाइस मशीन में अंकित कर इंटर मारा, जिसमें कई पेपर फेल बताया गया। मसलन, फिटनेस, प्रदूषण, परमिट आदि। इसके तहत ट्रक पर 79 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। ट्रक को लेकर फरार हो जाने की स्थिति में मशीन से सारी सुविधाओं को लॉक कर दिया गया। अब ट्रक मालिक जब भी फिटनेस, प्रदूषण, परमिट, बीमा, निबंधन रिन्यूल, निबधन ट्रांसफर कराने के लिए किसी भी कार्यालय में जाएंगे, तो उनका सिस्टम लॉक पाया जाएगा। वहां उन्हें बताया जाएगा कि दरभंगा में आपके ट्रक पर 79 हजार 5 सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ऐसी स्थिति में वाहन मालिक को दरभंगा कार्यालय में आकर जुर्माना की राशि भुगतान करना होगा। इसके बाद यहां से हैंड डिवाइस मशीन पर वाहन के नंबर को अनलॉक किया जाएगा। इसके बाद ही वाहन संबंधित किसी कार्यालय से अपना कोई काम करा सकते हैं। इसी तरह से सचिन कुमार नामक एक युवक की बाइक बीआर33टी-2446 को पकड़ा गया। चालक का सारा पेपर मशीन ने सही बताया। हालांकि, चालक के पास हेलमेट नहीं पाया गया। ऐसी स्थिति एक हजार रुपये का ई-चलान काटा गया। लेकिन, चालक के पास एक हजार रुपया नहीं था। विभाग ने मशीन से बाइक के नंबर को लॉक कर दिया। अब बाइक मालिक जब भी परिवहन कार्यालय किसी भी कागजात को बनवाने जाएंगे तो उन्हें पहले जुर्माना की राशि देनी होगी। इसके बाद ही उनके बाइक का नंबर अनलॉक किया जाएगा। अभियान में कई ऐसे भी चालक पकड़े गए जिन्होंने डेबिट, क्रेडिट कार्ड के अलावा पेटीएम से जुर्माने की राशि का भुगतान किया। एमवीआई संजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर अब मैनुअल चालान की जगह ई-चालान काटा जाएगा। हैंड हेल्ड डिवाइस से ऑन स्पॉट ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले और मोटर वाहन अधिनियमों के उल्लंघनकर्ताओं से ई-चालान काटकर जुर्माने की राशि वसूली जाएगी। इसके लिए विभाग ने डीटीओ, एमवीआई और ईएसआइ को ऑन स्पॉट हैंड हेल्ड डिवाइस से ई-चालान काटने का आदेश दिया है। ई-चालान काटने पर हर वाहन चालक उल्लंघनकर्ता का रिकार्ड सिस्टम में दर्ज होगा। बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित वाहन चालक पकड़ में आ जाएंगे और उनका लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की जाएगी। ई-चलान कटते ही वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज भी जाएगा। ताकि, वे समय रहते जुर्माना की राशि भुगतान कर दें।
