दरभंगा : राजा सलहेश मंदिर के निर्माण की रखी नींव

0

दरभंगा । तारडीह के ठेंगहा गांव के कटहरा में शनिवार को राजा सलेश के मंदिर निर्माण की आधारशिला मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रखंड अध्यक्ष अरुण झा उर्फ हरि जी ने रखा। पूर्व मुखिया हरि पासवान ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए गांव के सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। आपसी सहयोग से मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर ग्रामीणों ने कठहारा स्थित सतर चौक का नाम बदल कर राजा सलेश रखने का विचार रखा। मौके पर जगदीश पासवान, राम प्रसाद पासवान, बीरबल पासवान, अच्छे पासवान, मोगन सदाय, उत्तम सदाय, रामेश्वर सदाय, फेंकन पासवान, खुशीलाल पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here