दरभंगा,संवाददाता । मिथिला लोक उत्सव में स्थानीय संस्कृति के साथ ही लोक गीतों व बॉलीवुड के संगीत पर दो दिनों तक दरभंगा थिरकेगा। शनिवार से शुरू होने वाले इस उत्सव की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताओं के साथ ही नागेंद्र झा स्टेडियम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके साथ ही शाम में रंगारंग कार्यक्रम होगा। मुख्य समारोह का उदघाटन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी करेंगे। इस अवसर पर पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, खाद्य व आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे। उदघाटन के बाद स्थानीय लोक संगीत के साथ ही बॉलीवुड संगीत का जादू बिखरेगा। स्थानीय स्तर पर बालेश्वर राम का शहनाई वादन, अनुपमा मिश्रा के गीत, सृष्टि फाउंडेशन के जयप्रकाश पाठक एवं अन्य का नृत्य, दुखी राम रसिया, खुशबू मिश्रा, रचना झा, माधव राय के गीतों से लोक संगीत की बयार बहेगी। इसके बाद अनन्या मिश्रा व आलोक चौबे बॉलीबुड का जादू बिखेरेंगे।
