आज जिला में 34 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीजों के मिलने की हुई पुष्टि।
कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 244 हुई।
सभी कोरोना मरीज डीएमसीएच में आइसोलेट किये गये।
कन्टेनमेंट जोन को सील की जा रहीं हैं।
दरभंगा : दरभंगा जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित लोंगो की पहचान करने के लिये ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों के लोंगो का बड़ी संख्या में रैंडम सैंपल लेकर कोरोना टेस्टिंग कराई जा रहीं हैं. डीएमसीएच लैब द्वारा जारी किये गये टेस्टिंग रिपोर्ट में आज कुल मिलाकर कोरोना के 34 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई हैं।
जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन, दरभंगा द्वारा आज मिले सभी कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही हैं।
गौरतलब है कि आज मिले 34 मरीजों में बहादुरपुर प्रखंड में 01, बिरौल में 05, हनुमाननगर में 01, हायाघाट में 11, तारडीह में 03, किरतपुर में 01, गौड़ाबौराम में 06, सदर प्रखंड में 05 एवं अलीनगर प्रखंड में 01 मरीज शामिल हैं. वहीं एक मरीज के स्वस्थ्य होने की भी सूचना है.
इस प्रकार दरभंगा जिला में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 244 हो गयी है और इसमें से स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 138 है.
जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को कोरोना पॉजिटिव कन्टेनमेंट एरिया को तुरंत सील करने का आदेश दिया गया है।
