दरभंगा :; मल्हीपट्टी उत्तरी पंचायत के विकासात्मक योजनाओं में भारी पैमाने पर अनियमितता

0

मल्हीपट्टी उत्तरी पंचायत के विकासात्मक योजनाओं में भारी पैमाने पर अनियमितता

2 वर्ष पूर्व बने पक्की नाले को उड़ाई के नाम पर हो रही है घटिया निर्माण

पूर्व मुखिया ने जताया आपत्ति, बीडीओ ने दिया जांच का आदेश

फोटो : जांच करते तकनीकी सहायक व मौजूद आम जनता

दरभंगा,संजय कुमार(विशेष संवाददाता) । जिले के हायाघाट प्रखंड अंतर्गत मल्लीपट्टी उत्तरी पंचायत में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक योजनाओं में भारी पैमाने पर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। उक्त पंचायत में जहां मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत कराए जा रहे हर घर नल का जल योजना में घोर अनियमितता बरती गई है वहीं अन्य योजनाओं में भी भारी पैमाने पर लूट खसोट जारी है। योजनाओं में अनियमितता को लेकर मल्लही पट्टी उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया एवं जन अधिकार पार्टी के नेता सनाउल्लाह खां ने बीडीओ हायाघाट से शिकायत किया है।अपने लिखित शिकायत में उन्होंने निष्पक्ष जांच कर एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है। पूर्व मुखिया ने वार्ड 5 में चल रहे पक्की नाला उड़ाही कार्य पर आपत्ति जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2015 16 में चतुर्थ वित्त मद से इस नाला का निर्माण कराया गया था,जो काफी मजबूत एवं जन उपयोगी था, पंचायत के मुखिया शैल देवी एवं उसके पति परशुराम ठाकुर,सरपंच पति के द्वारा राशि गबन करने के उद्देश्य से नाला के उड़ाही हेतु लगभग 5 लाख का एस्टीमेट बनाकर फर्जी व मनमानी तरीके से काम किया जा रहा हैं। उनके आपत्ति के बाद बीडीओ हायाघाट ने संज्ञान में लेते हुए कनीय अभियंता को जांच करने को कहा,मगर वे तकनीकी सहायक राहुल राज को मौके पर जांच के लिए भेजे। उन्होंने भी जांच के क्रम में अनियमितता स्वीकार किया। बतौर तकनीकी सहायक ने नाला उड़ाही में घटिया दर्जे का ईंट उपयोग को पकड़ा है। वही लकड़ी के शटरिंग के जगह बांस बल्ले के ऊपर ही ढक्कन ढलाई के काम को भी गलत बताया। तकनीकी सहायक के समक्ष ही जांच के दौरान निर्माण कार्य में कई दिन पूर्व उपयोग किए सीमेंट,गिट्टी और बालू के मिक्चर मसाले को जब पैर से तोरा गया तो मिट्टी के समतुल्य टूट कर इधर उधर होने लगा। वार्ड संख्या 5 में चल रहे इस निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर प्रश्न उठाते हुए स्थानीय वार्ड सदस्य जैबुन निशा ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताते हुए कहा कि मेरी बिना सहमति के ही निर्माण कार्य चलाया जा रहा है। इसी प्रकार उक्त पंचायत के वार्ड संख्या एक सहनी टोल में वार्ड सदस्य अपने ही आंगन के निजि जमीन पर मुख्यमंत्री नल जल योजना का बोर्डिंग गाड़ लिया है। वहीं पुराने पक्की सड़क को संबंधित विभाग के बिना अनापत्ति के ही सड़कों को कई जगहों काटकर पाइप को विछाया गया है जिससे सड़क टूटी हुई देखी जा सकती है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 10 में मुखिया शैल देवी स्वयं के निजी जमीन पर चहारदीवारी के अंदर बोर्डिंग लगाने का काम किया है। मल्ली पट्टी उत्तरी पंचायत के अन्य वार्ड के साथ साथ वार्ड संख्या 4 में भी सड़क को जगह जगह कटर मशीन के द्वारा काट कर नल जल योजना के पाइप को बिछाया गया है। मामले के संबंध में मुखिया शैल देवी से जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया। वहीं उनके पति परशुराम ठाकुर ने कहा कि जांच होगा तो देखा जाएगा। मामले के संबंध में वीडियो हायाघाट राकेश कुमार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन आने के बाद कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here