दरभंगा, संवाददाता । प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बेलगाम अपराधी बिना किसी डर के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस प्रकार की घटनाएं बिहार की कानून व्यवस्था को भी सवालों के कठघरे में खड़ा कर रही हैं। ताजा मामला दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के गनोड़ा गाँव का है जहां अपराधियों ने सोये हुए अवस्था में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जाता है कि बीती रात राम बदन यादव व्यक्ति अपने घर सोए हुए थे जहां अपराधियों ने आकर तीन गोली मारी। जिससे राम बदन यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
कुछ माह पूर्व रामबदन यादव की पत्नी को लेकर उसी क्षेत्र के रहने वाले लल्लू पासवान फरार हो गया था। आशंका जताई जा रही है, की लल्लू पासवान गिरोह के लोग हैं जिन्होंने हत्या की हो।
बिरौल पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजने के लिए प्रक्रिया कर रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।
