दरभंगा । कोरोनावायरस लॉक डाउन के कारण लोग भयभीत हैं। लॉक डाउन से पूर्व विदेशियों को यहां ठहराने के बावजूद पुलिस को सूचना नहीं दिए जाने पर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज जामा मस्जिद के सचिव डॉक्टर सालीन और व्यवस्थापक जैफी पर मामला दर्ज किया गया है। लहरिया सराय थाना अध्यक्ष हरिनारायण सिंह के आवेदन पर उन दोनों को नामजद आरोपी बनाया गया है। बताया जाता है कि 10 विदेशी सहित दो गाइड दरभंगा जिले में 27 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक रहे थे। इस मामले को लेकर सीआईडी एस आईटी एवं एटीएस की टीम भी अपने स्तर से विदेशियों को ठहराने वाले की खोज कर रही है। वही एसएसपी बाबूराम ने बताया कि 10 विदेशी सहित दो गाइड कहां कहां खड़े थे पता लगाया जा रहा है वही उनके संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वह खुद जिला मुख्यालय एवं थाना स्तर पर संपर्क कर बता दें ताकि उन लोगों का स्क्रीनिंग करवा जा सके। वहीं एसएसपी ने कहा कि उन लोगों के आने की सूचना पुलिस को नहीं दिए जाने को लेकर लहेरियासराय थाने में मामला दर्ज किया गया है। विदेशी नागरिक विदेश से आकर दिल्ली स्थित मरकज में शामिल होने के बाद दरभंगा आए थे।
