दरभंगा । सदर थाना क्षेत्र के छोटाईपट्टी गांव में बुधवार को इंटर की एक छात्रा अपने घर में पंखे से झूलती हुई मिली। बताया जाता है कि वह अपने फंदा लगाकर झूल गई। घर के लोगों को जानकारी मिलने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। बावजूद, जब घर पर लोग पहुंचे तो उसे फंदा से नीचे उतारा गया । लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतका की शिनाख्त छोटाईपट्टी निवासी कालेश्वर सिंह की पुत्री ज्योति भारती (15) के रूप में की गई है । सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा है। परिजनों के मुताबिक उन्होंने बताया कि परीक्षा की तैयारी नहीं होने के कारण तनाव में चल रही थी। इस बीच घर के लोग काम से बाहर गए थे। जब वापस हुए तो ज्योति पंखे से झूल रही थी। बहरहाल, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।
