दरभंगा : ठनका गिरने से हुई मौत मामले में पीड़ित परिवार को मिला 4 लाख रुपये का चेक।

0

जिलाधिकारी ने आंधी बारिश ओलावृष्टि के चलते नुकसान का सर्वेक्षण करने का दिया निर्देश.

ठनका गिरने से मरे व्यक्ति के परिजन को दिया गया 4 लाख रूपये का चेक .

दरभंगा : जिलाधिकारी के निर्देश पर ठनका गिरने से मरे व्यक्ति के परिजन को 4 लाख रूपये का चेक सौंप दिया गया हैं.

विदित हो कि अंचलाधिकारी हनुमान नगर द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि आज दिन में 11 बजे आकाशीय बिजली / ठनका गिरने से उनके अंचल अंतर्गत डिलाही पंचायत के छोटी डिलाही नयानगर वार्ड नंबर 2 के एक व्यक्ति मिथिलेश कुमार, उम्र लगभग 18 वर्ष की मृत्यु हो गयी हैं. लाश को पोस्टमॉर्टेम हेतु भेजा गया हैं.

जिलाधिकारी दरभंगा डॉ त्यागराजन एस एम द्वारा इस घटना पर दुःख व्यक्त किया गया और अंचलाधिकारी हनुमान नगर को तुरंत शोक संतप्त परिवार को आपदा प्रावधान के तहत देय आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया. अंचलाधिकारी हनुमान नगर ने आदेश का त्वरित अनुपालन करते हुए मृतक के पिता लगन यादव को अनुग्रह अनुदान के रूप में 4.00 लाख रूपये का चेक उनके घर पर जाकर सौंप दिया हैं.

जिलाधिकारी ने इसके साथ ही सभी सीओ को आज आंधी वारिष ओलावृष्टि के चलते हुए नुकसान का सर्वेक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया हैं ताकि क्षति के लिये मुआवज़ा प्रदान किया जा सके.
वहीं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आंधी में क्षति ग्रस्त हुए झोपडी, छपर आदि से संबंधित परिवारों को पॉलिथीन शीट उपलब्ध कराया जा रहा हैं. कहा हैं कि क्षति का
विस्तृत प्रतिवेदन प्राप्त होने पर नियमानुसार मुआवज़ा प्रदान किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here