दरभंगा : गाँव के 113 क्वारंटाइन सेंटर में 803 व्यक्ति आवासित

0

गाँव के 113 क्वारंटाइन सेंटर में 803 व्यक्ति आवासित

सभी आवासितों को भोजन व चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही

दरभंगा :- 22 अप्रैल. लॉक डाउन अवधि में राज्य के बाहर से आये हुए सभी प्रवासी मजदूरों/अन्य लोंगो को उनके गाँव के स्कूल/पंचायत भवन में क्वारंटाइन किया गया है। इसमें से जिन लोंगो का 14 दिन पूरा हो गया था, उन्हें उनके घर भेज दिया गया हैं। बुधवार तक जिला में अभी भी 113 क्वारंटाइन सेन्टर क्रियाशील है। जिसमें कुल 803 अप्रवासी मजदूर/अन्य व्यक्ति ठहरे हुए हैं। विल्लेज क्वारंटाइन केंद्रों में सबसे अधिक कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 17 केन्द्र कार्यरत है जिसमें 211 लोग आवासित हैं।
इसके अलावा अलीनगर प्रखण्ड में 05 क्वारंटाइन सेन्टर, बहादुरपुर प्रखण्ड में 03 क्वारंटाइन सेन्टर, बहेड़ी प्रखण्ड में 10 क्वारंटाइन सेन्टर, बेनीपुर प्रखण्ड में 03 क्वारंटाइन सेन्टर, बिरौल प्रखण्ड में 10 क्वारंटाइन सेन्टर, सदर प्रखंड में 03, नगर निगम क्षेत्र में 01, गौड़ाबौराम प्रखण्ड में 05 क्वारंटाइन सेन्टर, घनश्यामपुर प्रखण्ड में 08 क्वारंटाइन सेन्टर, हनुमाननगर प्रखण्ड में 04 क्वारंटाइन सेन्टर, हायाघाट प्रखण्ड में 06 क्वारंटाइन सेन्टर, जाले प्रखण्ड में 06 क्वारंटाइन सेन्टर, किरतपुर में 03, कुशेश्वरस्थान में 14, मनीगाछी प्रखण्ड में 10 क्वारंटाइन सेन्टर, सिंहवाड़ा में 03 एवं तारडीह प्रखण्ड में 02 क्वारंटाइन (संगरोध) सेन्टर संचालित है। इन सभी संगरोध केंद्रों में कुल 803 व्यक्तियों के आवासित होने की सूचना प्रतिवेदित है। जिसमें कुल पुरूषों की संख्या 778, महिलाओं की संख्या 13, लड़का की संख्या 08 एवं लड़की की संख्या 04 हैं।
क्वारंटाइन सेन्टर में ठहराये गये सभी लोगों को सरकारी स्तर पर आवासन एवं भोजन/पानी/चिकित्सा आदि की सारी सुविधाएँ प्रदान की जा रही है। इन लोगों के भोजन/आवासन का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।
जिला मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि आज कुल 1055 लोगों को क्वारंटाइन केन्द्रों में खाना खिलाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here