दरभंगा : क्या संस्कृत विश्वविद्यालयों के कार्यों से राज्यपाल नाराज..?

0

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सर्वनारायण झा अपने व विश्वविद्यालय के कार्यो से भले ही संतुष्ट हों, लेकिन राजभवन नाराज है। राजभवन के संयुक्त सचिव विजय कुमार के 28 फरवरी के पत्र से यह स्पष्ट होता है। संस्कृत विवि राजभवन के निर्देशों को लेकर उदासीन बना हुआ है। इसे लेकर संयुक्त सचिव ने कुलपति के नाम कड़ा पत्र भेजा है।

राजभवन से जारी निर्देशों के विवि स्तर पर अनुपालन की समीक्षा में यह पाया गया कि संस्कृत विश्वविद्यालय या तो राजभवन के निर्देशों को पालन करने में फेल रहा या फिर अनुपालन की रिपोर्ट अब तक नहीं भेजी गई है। संयुक्त सचिव ने कुलपति से पांच मार्च तक अनुपालन प्रतिवेदन भेजने को कहा है। यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि ऐसा नहीं होता तो छह से आठ मार्च के बीच राजभवन सचिवालय से ओएसडी संजय कुमार निर्देशों के अनुपालन से संबंधित सूचनाएं लेने के लिए विश्वविद्यालय धमक सकते हैं। चिट्ठी के जानकार इसे विश्वविद्यालय में राजभवन का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ मान रहे हैं। राजभवन के इस पत्र से विवि मुख्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, इस बाबत पूछने पर विवि के कुलसचिव कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया।

इससे पूर्व प्रधान सचिव ने 18 फरवरी को कुलपति को पत्र भेजा था, जिसमें कॉलेजों के नैक मूल्यांकन की स्थिति पर आपत्ति जताते हुए कुलपति की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। हालांकि, कुलपति ने उस पत्र को फर्जी कहा था। लेकिन सच्चाई यह है कि उस पत्र के आने के बाद विवि मुख्यालय में हड़कंप मच गया था और प्राचार्यो को ताबड़तोड़ निर्देश जारी किए गए।

पत्र में कहा गया कि 14 दिसंबर 2018 को राजभवन में राज्यपाल की अध्यक्षता में कुलपतियों की बैठक हुई थी। इसी क्रम में विश्वविद्यालयों के प्रतिकुलपति, कुलसचिव, कॉलेज इंस्पेक्टर, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ भी बैठकें हुई। इनमें कई अहम निर्णय लिए गए, जिसकी सूचना विश्वविद्यालय को दी गई। उन निर्णयों के अनुसार विश्वविद्यालय को राजभवन के निर्देशों का अनुपालन करना था।

——————

इन बिदुओं पर राजभवन ने मांगा जवाब

1. कॉलेजों का नैक मूल्यांकन समय सीमा में

2. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम का अनुपालन

3. बायोमीट्रिक अटेंडेंस सिस्टम का इंस्टॉलेशन एवं शिक्षक-कर्मियों की उपस्थिति की मॉनीटरिग

4. स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट सात फरवरी से पूर्व प्रकाशित करने

5. कॉलेजों के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं को दूर करने

6. हायर एजुकेशन के ब्लू प्रिट पर सुझाव व प्रतिक्रिया देने

7. बीएड पोस्ट एप पर फोटो अपलोड करने व मॉनीटरिग

8. पेंशन अदालत का नियमित आयोजन एवं सेवांत लाभ के बकाया का भुगतान

—————–

कोट

-‘प्रशासनिक मामले हैं, चिट्ठियां आती रहती हैं। प्रशासनिक तरीके से इनका निपटारा होता है। राजभवन ने हमें पत्र भेजा है, इसे लेकर क्या चल रहा है, यह बताना जरूरी नहीं। आपको कॉलेजों में जाकर जमीनी हकीकत देखनी चाहिए।

-नवीन कुमार, कुलसचिव, कासंद संस्कृत विवि, दरभंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here