दरभंगा : भाजपा नेता हेमंत कुमार झा ने शुक्रवार को कोरोना वारियर्स जाले के थाना प्रभारी दिलीप पाठक और जाले प्रखण्ड के स्वास्थ प्रभारी गंगेश झा को इस वैश्विक महामारी कोरोना में अपने कर्तव्य पथ पर अपने दायित्व को निभाने के लिए मिथिला के परंपरा के अनुसार चादर पाग,के साथ धन्यवाद ज्ञापन देकर अभिनंदन किया साथ ही कोरोना जैसी विश्व महामारी को रोकने में आगे भी सहयोग करते रहने की अपील की।
श्री झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण तभी समाप्त होगा जब लोग भी अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और लोग अपने घरों में रहेंगे। मौके पर बजरंग दल जाले के प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत झा और पत्रकार विजय शंकर पाण्डेय ,कोरोना एक्शन टीम जाले के संयोजक उमेश सिंह ,भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य कल्याण कुमार मिश्रा उर्फ पिन्टू भी उपस्थित थे।
