दरभंगा/बेनीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा के सचिव दीपक कुमार ने आज उपकारा बेनीपुर का औचक निरीक्षण कर जेल प्रशासन द्वारा कैदियों के स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था की जांच की। उन्होंने विशेष रूप से कोरोना वायरस को लेकर तैयारी का जायजा लिया और जेल परिसर की विशेष साफ-सफाई कराने का निर्देश प्रभारी जेल उपाधीक्षक को दिया। जेल चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जेल में नया आमद वार्ड बनाया जा रहा है, जहां जेल में आने वाले कैदियों को पहले कुछ दिन के लिए उसमें रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। उसके बाद उन्हें जेनरल वार्ड में भेजा जाएगा। कोरोना वायरस को लेकर कल से लगातार कैदियों को जागरूक किया जा रहा है। सचिव ने कहा कि रसोई घर में जाने से पहले रसोईया साबुन से अच्छी तरह हाथ साफ करें और सभी कैदियों को भी अलग-अलग साबुन उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपने हाथों को साफ रख सके। जेल के अंदर आने जाने वाले सिपाही व कर्मचारियों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया। जेल में कुल 120 पुरुष बंदी एवं 11 महिला बंदी है। आज से एक सप्ताह तक कैदियों के परिजनों को भी कैदियों से मिलने के लिए रोका गया है। मौके पर पैनल अधिवक्ता दिवाकर झा, पूनम, प्राधिकार सहायक कुमार गौरव, सुबोध कुमार, इमामुद्दीन आदि मौजूद थे।
