दरभंगा । बड़गांव ओपी के बगरासी गांव में बुधवार को विद्युत स्पर्शाघात से एक चापाकल मिस्त्री की मौत हो गई। जबकि, चार मजदूर झुलस गए। सभी को गंभीर स्थिति में स्थानीय अस्पताल से डीएमसीएच रेफर किया गया है। मृत मिस्त्री की शिनाख्त बड़गांव ओपी क्षेत्र के नदई गांव निवासी दुखाई चौपाल के पुत्र मलहु चौपाल (55) के रूप में की गई है। वहीं झुलसने वालों में मृत मिस्त्री का पुत्र दशरथ चौपाल (32), सबूरी मुखिया के पुत्र गोनर मुखिया (62) और श्याम मुखिया (42) एवं घनश्यामपुर थाने के गलमा गांव निवासी फूलो राम के पुत्र श्रवण राम (32) शामिल हैं। घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
मलहु चौपाल अपनी टीम के साथ गांव में चापाकल लगा रहे थे। इस दौरान पाइप को जाेड़ने के लिए खड़ा किया गया। लेकिन, पाइप फिसल कर 11 केवीए के विद्युत तार पर गिर गया। इसके बाद चापाकल लगा रहे मिस्त्री सहित अन्य चार मजदूर चपेट में आकर झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बिरौल पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां मिस्त्री मलहु चौपाल को मृत घोषित कर दिया गया। शेष को रेफर कर दिया गया है। चापाकल किसके यहां लग रहा था, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। घटनास्थल पर अभी पुलिस नहीं पहुंची है।
