दरभंगा । पूर्व सांसद कीर्ति झा आजाद के निजी सचिव मिथिलेश चौधरी को अज्ञात हमलावरों ने एनएच-57 स्थित दिल्ली मोड़ के निकट गाेली मार दी। उन्हें आनन-फानन अल्लपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्हें गोली क्यों गोली मारी गई, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। मिथिलेश पूर्व सांसद के निकट रिश्तेदार भी हैं। कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डीजीपी बिहार से अपील की है कि आम जनता को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। श्री आज़ाद ने कहा कि अपराधी बेखौफ होकर बिहार में गुंडाराज चला रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर विवि थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास आपसी विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान करीब पांच राउंड फायरिंग की सूचना है। बताया जाता है कि एक पक्ष से एक को गाेली लगी है। उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।
