दरभंगा। बहेड़ी अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों बेसहारा पशुओं का आतंक बढ़ते जा रहा है। शनिवार की रात्रि में करीब 11.30 बजे एक सांड ने समधपुरा पंचायत के बकमण्डल गांव के वृजकिशोर ¨सह (92) पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। कुछ देर में घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। एक सप्ताह पहले भी सांड के हमले में पड़ोसी गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि कई लोगों का डीएमसीएच में इलाज कराया गया था।
बताते हैं कि ¨सह रात्रि में ज्योंही अपने दरवाजे पर लघुशंका करने के लिए निकले रहे थे कि साड़ ने उनपर हमला बोल दिया। उनकी आवाज सुन पौत्र अवधेश कुमार ¨सह की नींद खुली तो उन्होंने हल्ला मचा कर परिवार सहित अगल बगल के लोगों को जगाया। जिसके तुरंत बाद सांड वहां से निकल पड़ा। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई। परिजनों ने ¨सह का अपने गांव स्थित शमशान घाट में दाह संस्कार कर दिया। इससे पहले भी इसी गांव के रामचंद्र ¨सह, सुदेश ¨सह व जुगत शर्मा की पत्नी को सांड ने जख्मी कर दिया था।जिनका इलाज डीएमसीएच में कराया गया। एक सप्ताह पूर्व रमौली गुजरौली पंचायत के मोइन महुआ गांव में भी स्वर्गीय मुनेश्वर मुखिया की मौत सांड के हमले से हो गई थी। साथ ही कई लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। इससे पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
