दरभंगा । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले तरंग प्रतियोगिता में बिहार के राज्यपाल के संभावित आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने लिया। उन्होंने हेलीपैड तथा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग एवनान्य सुरक्षा व्यवस्था पूरी मजबूती से करने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह के साथ बैठक की और तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार, नगर आयुक्त नागेंद्र प्रसाद समेत विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
