दरभंगा :; दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणसी के ब्रजेश विजेता

0

दरभंगा ,संवाददाता । हनुमानननगर में ईजोत सेवा संस्थान पंचोभ की ओर से दिवंगत पहलवान भोला चौधरी की स्मृति में गुरुवार को इनामी दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बिहार एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाके के प्रतिभागी पहलवानों ने हिस्सा लिया ।65 किग्रा से नीचे के वर्ग में वाराणसी के ब्रजेश कुमार को विजेता व केवटी के विवेक कुमार उप विजेता रहे। वहीं हेवी वेट प्रतियोगिता में वाराणसी के ही सागर कुमार को विजेता व प्रेम कुमार को उपविजेता घोषित किया गया।

इस अवसर पर अन्य वर्ष की भांति इस वर्ष भी लेख प्रतियोगिता में श्रुति कुमारी प्रथम व प्रिया कुमारी द्वितीय और जनवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी, सम्या साबिर, अमृता कुमारी को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान मिला। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विनय कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्तर के कुश्ती कोच रामचरण यादव,मुखिया राजीव चौधरी,राष्ट्रीय पुलिस पदक प्राप्त जगत नारायण चौधरी, बैद्यनाथ मिश्र, राम कुमार झा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर केशव कुमार, गोपाल चौधरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। दंगल प्रतियोगिता का सफल संचालन और धन्यवाद ज्ञापन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामाशंकर चौधरी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here