दरभंगा। दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड अंतर्गत थलवार-दरभंगा नई रेल लाइन पर ट्रेनों के परिचालन को ले मंजूरी मिल गई गई है। सीआरएस निरीक्षण व विशेष ट्रेन के ट्रायल के बाद इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है। थलवार-दरभंगा अंतर्गत नौ किमी लंबी रेलखंड पर अधिकतम 60 किमी की रफ्तार के साथ ट्रेनें दौड़ेंगी, इसका निर्णय लिया गया है। बता दें कि दरभंगा-समसस्तीपुर रेखखंड अंतर्गत तीन फेज में दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। समस्तीपुर-किशनपुर 10 किमी व थलवारा-दरभंगा 9.4 किमी में दोहरी कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि किशनपुर-थलवारा 18 किमी के बीच रेलवे निर्माण विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। इस कार्य के खत्म होते ही समस्तीपुर-दरभंगा दोहरीकरण कार्य पूर्णरूप से संपन्न हो जाएगा। बता दें कि इस रूट पर 30 से अधिक मेल, एक्सप्रेस ट्रेनें चलती है। सभी ट्रेनें अब कम समय में समस्तीपुर से दरभंगा पहुंचेगी। दोहरीकरण होने से आउटर पर ट्रेनों के खड़ी होने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। बता दें कि समस्तीपुर-जयनगर रूट में विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद एक्सप्रेस ट्रेनें अभी डीजल इंजन की जगह विद्युत इंजन से चल रही है। रेलवे में विद्युतीकरण और दोहरीकरण कार्य एक साथ संपन्न होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर, लहेरियासराय स्टेशन का भी जीर्णोद्धार शुरू है। उक्त स्टेशन पर अब यात्रियों को नए प्लेटफार्म के साथ ही पार्क, पार्किंग सहित कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मिलने वाली है।
