समस्तीपुर । जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत भट्टी चौक के करीब गुरुवार सुबह राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुवर राय (50) की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि रघुवर राय रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। एक सुनसान जगह पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। वारदात से नाराज लोगों ने कल्याण चौक के पास सड़क जाम कर दी।
अपनी पार्टी के नेता की हत्या पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ‘नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए। किस बात और किस काम के मुख्यमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे हैं? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी आरएलएसपी और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे हैं, लेकिन आज तक आपकी जुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय..’
