डीएम व एसएसपी ने किया प्रखण्ड क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण।
अवासितों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिया निदेश।
दरभंगा :- डी.एम. दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. एवं एस.एस.पी. बाबू राम द्वारा आज बहादुरपुर प्रखण्ड में संचालित विभिन्न क्वारंटाइन सेन्टरों का निरीक्षण किया गया। इसमें मध्य विद्यालय, देकुली एवं आई.टी.आई., रामनगर क्वारंटाइन सेन्टर शामिल है।
जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने क्वारंटाइन सेन्टर के सभी कमरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों से भोजन, आवासन चिकित्सा सुविधा एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पूछताछ किया गया। सभी आवासितों द्वारा क्वारंटाइन सेन्टर में सभी सहूलियते मिलने की बातें बताई गई।
जिलाधिकारी ने देकुली क्वारंटाइन केन्द्रों में दो अतिरिक्त शौचालय का निर्माण कराने, स्कूल भवन के छत पर वर्षा जल संचयन संयत्र संस्थापित करने एवं चापाकलों के पास सोख्ता का निर्माण करवाने का आदेश प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं मनरेगा पी.ओ. को दिया गया।
उन्होंने कहा है कि क्वारंटाइन केंद्रों में आवासित मजदूरों को भी मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड निर्गत किया जाये एवं उन्हें वहीं पर काम आवंटित किया जाये। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बहादुरपुर को प्रखण्ड स्तरीय क्वारंटाइन केन्द्र सहित अन्य सभी क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहने का निदेश दिया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी क्वारंटाइन केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और वहां प्रतिनियुक्त पुलिस फोर्स को क्वारंटाइन केन्द्रों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया ताकि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत तौर पर वहां से बाहर नहीं जा सके। इस अवसर पर बीडीओ प्रदीप कुमार झा, एमओआईसी डॉ तारिक़ मंजर, सीओ कमलेश कुमार आदि उपश्थित थे।
