मधुबनी : कोरोना संकट के कारण देश में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाकर 3 मई कर दी गई है। जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने आज बुधवार को लॉकडाउन के अनुपालन में सख्ती बरतने लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया है।
जिलाधिकारी के निदेश पर लॉक डाउन की सफलता को लेकर प्रशासन की सख्ती के साथ गश्ती भी तेज है। सदर अनुमण्डल मधुबनी के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी के द्वारा सघन अभियान चलाते हुए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मधुबनी अनुमण्डल के तहत आने वाले पंडौल एवं सकरी बाज़ार का भ्रमण किया गया । उक्त पदाधिकारियों के साथ पंडौल बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी भी थें। लॉक डाउन को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए अन्य प्रखण्डों में भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
