दरभंगा । AIRA की ओर से रविवार को जिलाधिकारी आवास के प्रांगण में निवर्तमान डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को विदाई दी गई। इस दौरान पत्रकारों ने डीएम को पाग-चादर व पुष्प से सम्मानित किया। पत्रकारों ने विदाई समारोह के दौरान डीएम के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक बताया।
पत्रकारों के अपने प्रति प्यार को देखकर डीएम डॉ सिंह काफी भावुक हो उठे। डीएम ने अपने कार्यकाल को संतोषप्रद बताते हुए कहा कि वे दरभंगा आए एक प्रशासक के रुप में, लेकिन यहां से एक परिवार के सदस्य के रुप में वे विदा हो रहे है। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा के विकास के लिए उन्होंने हर संभव कोशिश की और कई योजनाओं को मूर्त रूप देने में सफलता पाई है। उन्होंने कहा दरभंगा-गंडौल और नई बस स्टैंड बनाने में वह कामयाब रहे। लेकिन एयरपोर्ट से उड़ती उड़ान को नहीं देख पाने का मलाल रह गया। दरभंगा की जनता और यहां के पत्रकारों से जो स्नेह उन्हें मिला है उसे वह सजो कर अपने साथ ले जा रहे हैं। उन्होंने दरभंगा और दरभंगावासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर पत्रकार भुवन मिश्रा,संजय कुमार,अभिषेक कुमार,कौशल किशोर कर्ण,अमित कुमार,इम्तेयाज़ अहमद,अभिनव सिंह,लक्ष्मण कुमार,सोमू कर्ण,कमलेन्द्र कुमार,बालेन्दु झा,बलबीर चौधरी, गुड्डू कुमार समेत कई पत्रकार गण मौजूद थे।
