ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार म‍हिला की मौत, पति समेत दो घायल, जाम

0

दरभंगा । कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बेर पंचायत की कुमारी गांव में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई। जबकि पति समेत दो घायल हो गए। घायल पति को गंभीर हालत में इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने बेर चौक पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया है।
करीब पांच घंटे से बिरौल, सिंघिया, कुशेश्वरस्थान एवं बेर जाने वाली सड़क पर आवागमन ठप है। मौके पर सीओ मनोज कुमार श्रीवास्त्व एवं थानाध्यक्ष मनीष कुमार पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हैं। ग्रामीण मृतक के परिजन को समुचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बिसहरिया पंचायत की लरांच निवासी किशुन चौपाल (48) की पत्नी पवन देवी (45) और भतीजा सरोज चौपाल को गांव में कुत्ते ने काट लिया। दोनों को रैबिज का इंजेक्शन दिलाने के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतीघाट ले जा रहा था। बाइक को सरोज चला रहा था। कुमारी गांव के बाहर मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर से कुचलकर पवन देवी की मौके पर ही मौत हो गई। किशुन गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि सरोज को हल्की चोट लगी।
ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल किशुन को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। पवन देवी को तीन पुत्र, तीन पुत्री है। सभी अविवाहित हैं। हादसे के बाद लरांच गांव में सभी मर्माहत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here