ट्रेन से पहुँचने वाले यात्रियों को वारंटाइन केन्द्रों मे भेजने की व्य्वश्था का डीएम ने लिया जायजा।

0

ट्रेन से पहुँचने वाले यात्रियों को वारंटाइन केन्द्रों मे भेजने की व्य्वश्था का डीएम ने लिया जायजा।

दरभंगा : केन्द्र सरकार के द्वारा लॉक डाउन आदेश गाइडलाइन में संसोधन किये जाने के बाद राज्य के बाहर फंसे अप्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों का यहाँ ट्रेन से आगमन शुरू हो रहा हैं । जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ दरभंगा रेलवे स्टेशन पर जाकर पूरी व्यवस्था का जायजा लिया गया।
मालूम हो कि सरकार द्वारा लॉक डाउन के चलते देश के विभिन्न शहरों में फंसे अप्रवासी लोगो को ट्रेन से भेजा जा रहा है।


प्राप्त सूचनानुसार आज से दरभंगा में ट्रेनों का आगमन शुरू हो रहा है। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को उनके गृह प्रखंड मुख्यालय में स्थापित क्वारंटाइन भवनों में रखा जायेगा। इसके पूर्व प्रखंड मुख्यालय में उन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने नोडल पदाधिकारी, परिवहन कोषांग को ट्रेन से आने वाले यात्रियों का निबंधन कराने एवं बसों के माध्यम से संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में भेजने हेतु पुख्ता व्यवस्था कर लेने का निदेष दिया है. बताया गया है कि ट्रेन यात्रियों के निबंधन एवं बसों में बैठने हेतु अलग अलग काउंटर का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर एसएसपी बाबू राम, एडीएम विभूति रंजन चौधरी, डी.टी.ओ, आपदा प्रभारी आदि उपश्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here