पटना : राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि झारखंड की जनता ने उग्र राष्ट्रवाद को खारिज कर दिया है। दावा किया है कि बिहार में भी एनडीए सत्ता से बेदखल होगी और अगली सरकार महागठबंधन की होगी। झारखंड चुनाव में महागठबंधन की जीत का फायदा बिहार को मिलेगा। सरकार में आरजेडी भी सरकार में शामिल होगी।
राजद नेता ने कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर प्रधानमंत्री और अमित शाह के बयान में विरोधाभास है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि एनआरसी की कोई चर्चा नहीं है। लेकिन अमित शाह कहते हैं कि एनआरसी हर हाल में लागू होगा। इस मुद्दे पर जिस तरीके से बिहार बंद में जनता उमड़ी थी, इससे केंद्र सरकार को चेत जाना चाहिए।
