दरभंगा में झगड़ा छुड़ाने गए मजदूर की हत्या, दो गिरफ्तार

0

दरभंगा। जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में गुरुवार की रात मजदूरी के विवाद को लेकर हुई झंझट में बीच-बचाव करने गए एक मजदूर की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतक की शिनाख्त गांव के ही शंकर लाल दास के पुत्र इंद्रजीत दास (31) के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दो आरोपियों को दबोच लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक इंद्रजीत के चचेरा भाई घनश्याम दास के साथ गांव के ही कमल सहनी और लंकेश सहनी से मजदूरी के लेन-देन को लेकर रात्रि में झंझट हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगा। इसे देख इंद्रजीत दास झंझट छुड़ाने के लिए पहुंच गया। दोनों पक्षों को डांट-फटकार कर मारपीट करने से मना किया। लेकिन, कोई मानने को तैयार नहीं हुआ। इसे देख इंद्रजीत दोनों पक्षों के बीच में चला गया। इस से दोनों पक्ष आक्रोशित होकर उसी पर टूट पड़े। इंद्रजीत को सड़क पर पटक दिया और गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर मृतका की पत्नी रीना देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गांव के रेबी सहनी के पुत्र कमल सहनी व लंकेश सहनी व प्रेमलाल दास के पुत्र घनश्याम दास पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित कमल सहनी व लंकेश सहनी को दबोच लिया। तीसरा आरोपित घर से फरार है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द तीसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि कमल सहनी आपराधिक प्रवृति का है। उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं। वह हाल के दिनों में ही घर आया था। पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here