जेल में प्रतिबंधित सामान मिलने पर दो सिपाही सस्पेंड

0

दरभंगा। बुधवार को दरभंगा मंडल कारा में औचक छापेमारी के लिए पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी गरिमा मलिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने पूरे लाव लश्कर के साथ सुबह के पांच बजे छापेमारी के लिए जेल गेट पहुंच गए। लेकिन, गेट पर तैनात कारा सिपाही धर्मेंद्र कुमार एवं सुप्रिया भारती ने प्रशासन को चकमा देकर किसी को अंदर आने नहीं दिया। बताया गया कि चाभी नहीं मिल रही है। लगभग एक घंटे तक गेट के बाहर अधिकारी इंतजार करते रहे। तब तक बंदियों को अलर्ट कर दिया गया। हालांकि, बाद में गेट खोला गया। तब तक अंदर की स्थिति में काफी बदलाव हो चुका था। इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया और दोनों सिपाही को तत्काल निलंबित कर दिया। डीएम ने अधीक्षक से स्पष्टीकरण पूछते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए कारा आइजी को पत्र लिखा है। इधर, जेल गेट खुलने पर लगभग दो घंटे से ऊपर तक की गई छापेमारी में प्रशासन को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली। हालांकि, बंदी गृह से प्रतिबंधित व नशीली दवा स्पास्मो प्रॉक्सिवोन की 47 टेबलेट, 3 पैकेट सिगरेट, 25 ग्राम गांजा, 44 पाउच गुटखा, 55 पाउच पान मसाला एवं एक टूटा हुआ मोबाइल आदि आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। आपत्तिजनक सामग्री के पाए जाने पर अधीक्षक को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here