दरभंगा : जिले के लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में मिथिला लोक उत्सव के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित की गई थी. अर्हर्ता ग्रुप-ए (पांच से 12 वर्ष तक), ग्रुप-बी (12 से 18 वर्ष तक) दोनों ग्रुप में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. ग्रुप -ए में प्रथम स्थान प्राप्त प्राप्त करने वाले अनिमेश आनंद को बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने पुरस्कृत किया. अनिमेश दरभंगा जिले के सिनुआरा गाँव निवासी कृष्णकांत चौधरी ‘कन्हैया’ के पुत्र हैं.
आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित मिथिला लोक उत्सव के मौके पर प्रत्येक वर्ष प्रमंडल स्तरीय मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. विगत वर्ष अनिमेश की माँ कल्पना झा भी मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर जिलाधिकारी के हाथों पुरस्कृत हुई थी.
