जदयू नेता संजय झा ने कहा-दरभंगा में ही बनेगा एम्स,इसलिए उसमें कोई किंतु-परंतु नही

0

दरभंगा । अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के गरौल पंचायत के कुम्हरौल में जदयू कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय बैठक के दौरान संजय झा ने इशारे-इशारों में दरभंगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की बात कह दी। साथ ही साथ कार्यकर्ताओं ने भी बार बार संजय झा को 11 वर्षों से किये गए बेगारी की मजदूरी देने की बात कही।इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा का मिथिला के परंपरागत परंपरा के अनुसार फूल – माला, पाग-चादर से सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा एक बात आज मैं साफ कर देता हूँ एम्स हर हाल में दरभंगा में ही बनेगा। उसमे किंतु परंतु की कोई बात ही नही है. लेकिन पिछले कुछ समय से एम्स को लेकर तरह तरह की अफवाह फैलाई जा रही है। आगे उन्होंने कहा इस बार एनडीए के उम्मीदवार को अपना बहुमूल्य वोट देकर दिल्ली भेजने का काम कीजिये। मैं चाहे दरभंगा से लड़ूं या नही चाहे वो कोई भी हों nda की तरफ से उनको जितवाने का काम कीजिये लेकिन अगर मुझे दरभंगा से लड़ने का मौका मिला तो मैं अवश्य ही लड़ूंगा।
कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता गरौल पंचायत के मुखिया अनिल महतो द्वारा की गई । मंच संचालन मनोज यादव कर रहे थें। इस मौके पर मो0 मुस्लिम आजाद,विमल झा, अर्जुन यादव, नीलाम्बर सदा , त्रिवेंद्रम सिंह, मनीष मिश्रा, राजन यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here