न्यूज़ ऑफ मिथिला,दिल्ली । आज निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की. इस बाबत उन्होंने बताया कि 2019 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में कराया जायेगा. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को शुरू होगा. दूसरे चरण का 18 अप्रैल, तीसरे चरण-23 अप्रैल, चौथे चरण-29 अप्रैल, पांचवी चरण-6 मई, छठी चरण-12 मई, सातवीं चरण-19 मई को चुनाव होगा. वहीं, लोकसभा चुनाव की मतगणा 23 मई होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने बताया कि 17वीं लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कई बैठकें आयोजित हुईं. पूरी तैयारी में चुनाव तारीखों को तय करते समय त्योहारों का ध्यान रखा गया. परीक्षाओं का ध्यान रखा गया. साथ ही इस लोकसभा चुनाव को लेकर सभी एजेंसियों के राय ली गयी. आगे उन्होंने कहा इस बार लोकसभा चुनाव में 90 करोड़ मतदाता अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे. इसमें पहले के मुकाबले 8 करोड़ 43 लाख मतदाता बढ़े है. हर एक बूथ पर VVPAT का इस्तेमाल होगा. खास बात यह है कि इस बार EVM में उम्मीदवारों की तस्वीर भी होगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया है. इस बाबत सुनील अरोड़ा ने बताया कि 1950 पर कोई भी शिकायत दर्ज करा सकता है. इसके लिए आयोग ने एप्प भी बनाया है. शिकायत मिलने के बाद 100 मिनट के अंदर कार्रर्वाई होगी. उन्होंने कहा अभी से आचार संहिता लागू हो गया है.
