दरभंगा 18, दिसंबर।
गीता के ज्ञान से जीवन मे साहस, सरलता, स्नेह, शांति और धर्म आदि देविय गुण सहज में ही विकसित हो उठते हैं। अधर्म ओर अन्याय से मुकाबला करने का साहस उत्पन्न हो जाता है ये बातें गीता जयंती के पावन अवसर पर श्रृंगी ऋषि सेवा मिशन के संस्थापक भाष्कर कुमार निखिल ने कहा गीता जंयती के पावन अवसर पर सिहेंश्वर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गरीब असहाय लोगों के बीच सैकड़ो कम्बल का वितरण किया गया इस अवसर पर मिशन के संस्थापक सदस्य अभिषेक राठौर ने कहा कि मिशन हमेशा समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपना सेवा देते आ रहा हैं। आप को बता दे कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन राज (शिक्षक ) ने किया।
जानकारी के अनुसार मिशन के व्यवस्थापक अनुज कुमार ने कहा कि इसी तरह आगे भी जरुरत मंदो के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर मिशन के रणबीर कुमार, मालिक,गौतम, बंबम, सत्यम कुमार, मन्नु यादव, मन्टु शाह अमित ,अंकित आनंद कुमार, गिरिजेश कुमार आदि सैकड़ो युवा मोजुद थें।
