गंगासागर व मिथिला एक्सप्रेस से भारी मात्रा में काली मिर्च बरामद।

0

समस्तीपुर,राजेश झा । स्थानीय जंक्शन पर गंगासागर और मिथिला एक्सप्रेस से भारी मात्रा में काली मिर्च बरामद की गई है। इस मामले में आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने गंगासागर एक्सप्रेस से पांच और मिथिला एक्सप्रेस से एक महिला तस्कर को हिरासत में ले लिया। तलाशी अभियान का नेतृत्व रेल डीएसपी स्मिता सुमन और आरपीएफ इंस्पेक्टर मो. आलम अंसारी ने किया। रेल डीएसपी को दोनों ट्रेन में अवैध रूप से सामान तस्करी करने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने ट्रेन के आगमन से पूर्व ही प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई। इसके कारण दोनों ट्रेनें आधा-आधा घंटा विलंब से परिचालित हुई।

जानकारी के अनुसार रक्सौल से हावड़ा जाने वाली मिथिला एक्सप्रेस एक्सप्रेस में अवैध रूप से काली मिर्च को तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही टीम ने ट्रेन में छापेमारी करते हुए एक महिला को उक्त सामान के साथ हिरासत में ले लिया। जबकि, जयनगर से कोलकाता जाने वाली गंगासागर एक्सप्रेस में भी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में स्लीपर क्लास की बोगी संख्या एस 6 के शौचालय से 12 बोरा काली मिर्च बरामद किया गया। साथ ही पांच महिलाओं को भी हिरासत में ले लिया गया। जीआरपी के द्वारा बरामद सामान और हिरासत में लिए गए महिलाओं को कस्टम विभाग को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here