दरभंगा । दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है और चप्पे-चप्पे पर दस्तक दे रही है, ताकि कहीं चूंक न रह जाय। विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन पूरी मुस्तैदी दिखा रही है। यहां तक कि रावणवध किये जाने वाली जगहों पर अभी से निगरानी शुरू कर दी है। आज पुलिस ने खोजी कुत्ता के माध्यम से पूरे क्षेत्र में तलाशी ली। वैसे तो जिला के 365 जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा सड़कों पर पुलिस गस्त तेज कर दिया गया है। कुल मिलाकर कहे तो मुख्य सचिव के समीक्षा के बाद प्रशासन में चुस्ती देखी जा रही है। वैसे भले ही दरभंगा जिला को विशेष संवेदनशील सूची में रखा गया है पर सच्चाई यह है कि दरभंगा शांतिप्रिय क्षेत्र है और हमेशा से यहां साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बना रहता है।
