खुशखबरी। बिहार में 32000 टीचर होंगे बहाल! न्यूज ऑफ मिथिला

0

न्यूज़ डेस्क । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के हाईस्कूलों में खाली 32 हजार शिक्षकों के पद जल्द भरे जाएंगे। इसी महीने यह प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा कम्प्यूटर शिक्षकों के भी खाली पदों पर नियुक्ति होगी।

बैठक में सीएम ने शिक्षकों की कमी दूर करने के साथ ही अगले साल से सभी पंचायतों में उच्चतर माध्यमिक स्कूल भी शुरू कराने का निर्देश दिया। बैठक की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में 32 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं। साथ ही पंचम चरण के तहत 2017 से नियोजन रुका हुआ है। इसकी भी बहाली होगी। प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों का पहले समानुपातीकरण किया जाएगा। जहां शिक्षक अधिक होंगे, उन्हें दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। जरूरत हुई तो प्राथमिक में भी शिक्षकों की बहाली होगी। जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से नियोजन कैलेंडर जारी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here