न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क : कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने खाद्यान्न, फल और सब्जियों के परिवहन के लिए किसान रथ मोबाइल ऐप की शुरूआत की, एप से देश में किसानों, किसान उत्पादक संघों और सहकारी समितियों को कृषि उत्पादों को बाजार तक ले जाने में उचित परिवहन सुविधा प्राप्त करने में आसानी होगी।
कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लॉकडाउन के दौरान खादयन्नों और जल्द खराब होनी वाली वस्तुओं के परिवहन की सुविधा के लिए आज किसान रथ मोबाइल एप लांच किया। यह एप कृषि और बागवानी उत्पादों के परिवहन में सुगमता लाने के उद्देश्य से एनआईसी द्वारा तैयार किया गया है। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान कृषि गतिविधियां जारी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशों पर कृषि क्षेत्र को रियायतें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि किसान रथ एप से देश में किसानों, किसान उत्पादक संघों और सहकारी समितियों को सुविधा होगी, ताकि कृषि उत्पादों को बाजार तक ले जाने में उचित परिवहन सुविधा प्राप्त करने में आसानी होगी।
