कोरोना से लड़ने का हथियार बना सोशल मीडिया ,घर बैठे कमान संभाल रहे हायाघाट विधायक। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

“घर से ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों की समस्याएं सुनते हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी”

“कोरोना से लड़ने का हथियार बना सोशल मीडिया ,घर बैठे कमान संभाल रहे हायाघाट विधायक”

“सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं का बढ़ा रहे उत्साह, अफसरों को दे रहे निर्देश”

दरभंगा ,न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क । कोरोना को तभी मात दिया जा सकता है, जब हर कोई दहलीज के अंदर रहकर वार करें। बचाव और राहत के बीच दहलीज के भीतर रहकर वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए सोशल मीडिया को हथियार बना रहे हैं मंत्री, सांसद, विधायक या हो कोई ऑफिसर जिनके कंधे पर जनता को जागरूक करने की जिम्मेदारी है। सभी सक्रिय भूमिका निभाने की मुहिम में जुट गए हैं।
लॉकडाउन की घोषणा के बाद से जनता की नुमाइंदगी करने वाले माननीय के कदम भी उनके आवास पर ही ठहर गए हैं। इसके बाद भी कई ऐसे जनप्रतिनिधि, मंत्री हैं, जिन्होंने अपने-अपने आवासों को क्वारंटीन घर में तब्दील कर जनता की समस्याओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने से नहीं चूक रहे हैं। जिले में सोशल मीडिया पर सर्वाधिक सक्रियता हायाघाट विधायक अमरनाथ गामी की दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया के जरिए वह दरभंगा शहर स्थित आवास से ही प्रतिदिन हायाघाट विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे जिले की जनता, कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं। सभी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। विधायक अमरनाथ गामी ने फेसबुक पर प्रतिदिन की भांति काम करते हुए सभी से संवाद कर कोरोना की स्थिति पर नजर रखने की बात लिखी है।


मोबाइल के जरिए हायाघाट विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, समर्थकों की समस्याओं का निदान करा रहे हैं। विधायक अमरनाथ गामी ने कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों की राशन मुहैया कराई। उन्होंने लॉकडाउन का पालन करने की अपील करते हुए मनोबल डाउन नहीं होने देने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here