नई दिल्ली : पूर्व सांसद कीर्ति आज़ाद व पूनम आज़ाद ने कहा हमारे मिथिला और बिहार के लोग भारत में कही फसे है,तो वो हमारे ऑफिस के हेल्प लाइन नंबर 011-41038444, पर कॉल कर रहे है और उन्हें यहाँ से यथासंभव रहने खाने पीने से कोई भी समस्या को निदान किया जा रहा है। साथ ही बिहार भवन का भी नंबर शेयर किये। इनमें से किसी भी नंबर पर फ़ोन करे 011,23792009, 011,23013884, 011,23014326, 18003456138। यह नंबर आप लोग अपने रिश्तेदार और जानकार को तुरंत बताऐ, जिससे ये बेबस लोगों को तुरंत मदद मिल सकें।
श्री आज़ाद ने कहा कि आप सबो से मेरा अपील है की जो जहाँ है वही घर में रहें, सुरक्षित रहें। साथ ही बहुत से लोगो का फ़ोन आ रहा है की बिहार भवन का नंबर नहीं लग रहा है तो उन्होंने कहा की हमारे ऑफिस वाले नंबर पर कॉल करे हर संभव मदद किया जाएगा, जो लोगो जहा रह रहे है वही रहे सुरक्षित रहे।
उन्होंने दिनों दिन बढ़ रहे आंकड़े को लेकर बेहद दुख प्रकट की और सब से उन्होंने निवेदन किया कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने व बचने के लिए सभी को एकजुटता से भरसक प्रयास करने की आवश्यकता है। तभी इस वायरस से जीत पाना संभव होगा।
